चंडीगढ़. राज्य सरकार अब विधानसभा क्षेत्रोंमें विधायकों के जरिए सालाना 5-5 करोड़ रु. के विकास कार्य कराएगी। इसके लिए विधायकों को अपने क्षेत्र के 5 करोड़ रु. के विकास कार्य की प्लानिंग सरकार को देनी होगी। पूरे प्रदेश में 450 करोड़ रुपए के विकास की प्लानिंग जल्द बनाई जाएगी। अब तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। सीएम मनोहर लाल ने 14वीं विधानसभा के पहले सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के सीएलयू कराए जाने के नियमों में संबंधित कंपनी को 75% नौकरी हरियाणावासियों काे देने का प्रावधान पहले से है, लेकिन अब इसका स्थाई मैकेनिज्म बनाया जाएगा। यदि कोई कंपनी 95% नौकरी हरियाणा के युवाओं को देती है तो उसे अलग से लाभ दिया जाएगा।
84 हजार पेंडिंग ट्यूबवेल कनेक्शन दिसंबर तक मिलेंगे। आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रही महिला कर्मचारियों को भी अब मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। वहीं, आलू-गोभी और प्याज-टमाटर के बाद अमरूद, गाजर और मटर को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया जाएगा।
गन्नौर बागवानी मंडी अगले 5 साल में शुरू हो जाएगी
राज्यपाल के अभिभाषण के जरिए सरकार ने भावांतर भरपाई योजना के विस्तार की घोषणा की है। आलू-गोभी और प्याज-टमाटर के बाद अब अमरूद, गाजर और मटर को भी योजना में शामिल किया जाएगा। पिंजौर में आधुनिक सेब मंडी, गुड़गांव में फूलों व सोनीपत में मसाला मंडी स्थापित होगी। अगले 5 वर्षों में गन्नौर में बागवानी मंडी टर्मिनल को भी पूरी तरह से शुरू कराने की बात कही है।
5 स्टार मोटर पंप लगाना होगा
ट्यूबवेल के 84 हजार बिजली कनेक्शन पेंडिंग है। जो दिसंबर तक दिए जाएंगे। इसके लिए किसान को 5 स्टार मोटर पंप लगाना होगा। 15 हजार मोटर सरकार खरीद रही है। इस स्कीम के तहत अब तक 12 हजार से ज्यादा किसानों ने पैसा भी जमा करा दिया है।
आबादी से दूर ही खुलेंगे शराब ठेके
आबादी में कोई शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा। ग्राम पंचायत शराब ठेका नहीं खुलवाना चाहती है तो वह 31 दिसंबर तक लिखित में दे सकती है।
पैरामिलिट्री जवानों को सेना जैसी सुविधा
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से आर्मी के जवानों को हरियाणा सरकार की ओर से सुविधाएं दी जा रही हैं, उसी तरह की सभी सुविधाएं पैरामिलिट्री के सैनिकों को भी राज्य सरकार देगी।
कैंसर रोगी और उसके सहायक को मुफ्त यात्रा: कैंसर रोगियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उसके सहायक का भी किराया नहीं लगेगा। वह भी मरीज के साथ फ्री यात्रा कर सकेगा।