राजस्थान में आज एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. पीटीआई के मुताबिक यह हादसा नागौर जिले में हुआ. इसमें 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के उस समय हुआ जब महाराष्ट्र के लातूर से हरियाणा के हिसार जा रही एक मिनी बस एक बैल को बचाने के चक्कर में पलट गई. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जबकि छह घायलों को नागौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
राजस्थान में एक हफ्ते के भीतर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है. 18 नवंबर को भी एक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे. यह हादसा बीकानेर-जयपुर हाइवे पर श्री डूंगरगढ़ के पास हुआ था.